Dr. Ambedkar Medhavi Scholarship: सरकार दे रही 12000 रुपए की स्कॉलरशिप

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप के फॉर्म जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इस स्कॉलरशिप फॉर्म के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक के अभ्यर्थियों को ₹12000 स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फार्म शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज तैयार कर लेने हैं ताकि समय रहते इस योजना का लाभ लिया जा सके। क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और कब से आवेदन शुरू होंगे चलिए जानते हैं।
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म
डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस स्कॉलरशिप के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक के अभ्यर्थियों को ₹12000 की स्कॉलरशिप दी जाती है। यह स्कॉलरशिप कक्षा के अनुसार अलग-अलग दी जा रही है। अभी नए सत्र 2025-26 के आवेदन फॉर्म जल्दी शुरू होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में यह आवेदन शुरू हो सकते हैं।
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप फॉर्म के तहत दसवीं पास अभ्यर्थियों को 8000 पर सालाना मिलेंगे। 12वीं पास अभ्यर्थी को 8000 रुपए से 10000 रुपए मिलेंगे इसके अलावा स्नातक पास अभ्यर्थियों को 9000 से 12000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे।
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप पात्रता
- अनुसूचित जाति के शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में 70%, 12वीं में 75% व स्नातक में 65% अंक लाने होंगे।
- इसी प्रकार अनुसूचित जाति के ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में 60% 12वीं में 70% और स्नातक में 60% अंक लाने होंगे।
- पिछड़ा वर्ग ए केटेगरी वाले शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं में 70% ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को 60% अंक लाने होंगे।
- पिछड़ा वर्ग बी केटेगरी वाले शहरी छात्र के उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं में 80% और ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को 75% अंक लाने होंगे।
- इसी प्रकार से जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं में 80% और ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को 75% अंक लाने होंगे।
- स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए आवेदक के परिवार की सालाना आय चार लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- हरियाणा रेजिडेंट सर्टिफिकेट
- कक्षा दसवीं मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभ्यर्थी के सिग्नेचर
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे सरल हरियाणा आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है।
- अब आपको इस पोर्टल पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
- अब पोर्टल को लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन हो जाने के बाद सर्च बॉक्स में Dr. Ambedkar Medhavi Scholarship सर्च करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर देनी है और सबमिट कर देना है।