Haryana Ration Card Update: जुलाई में कटेंगे 1 लाख 17 हजार राशन कार्ड

हरियाणा में राशन कार्ड को लेकर फिर से एक बड़ी अपडेट आ गई है। प्रदेश में अगले महीने यानी जुलाई में 1 लाख 17 हजार 361 लोगों के राशन कार्ड काटे जाएंगे। इनमें से 2727 एएवाई राशन कार्ड होंगे और 1,14,634 बीपीएल श्रेणी के राशन कार्ड होंगे। यह उन लोगों के राशन कार्ड होंगे जिन्होंने साधन संपन्न होने के बावजूद भी परिवार पहचान पत्र में काम इनकम दिखाकर राशन कार्ड बनवा रखे हैं। क्रेडिट विभाग द्वारा जांच के बाद इन लोगों के राशन कार्ड पकड़े गए हैं।
बता दें कि गलत मैपिंग होने की वजह से पात्र लोगों के भी राशन कार्ड काटने की शिकायतें लगातार विभाग के पास आ रही हैं। जिन लोगों के पास बाइक तक नहीं है उनके भी परिवार पहचान पत्र में कार्य से लेकर पास एरिया की कोठी तक दर्शी गई है जिनके चलते उनके भी राशन कार्ड काटे गए हैं।
बीपीएल राशन कार्ड और एएवाई राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जाता है जबकि एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए में दी जाती है। 2 लीटर सरसों का तेल केवल ₹40 में दिया जाता है। इसके अलावा इन दोनों श्रेणियां के कार्य को सरकार की तरफ से और भी अन्य योजनाओं का लाभ मिल दिया जाता है।
विभाग के कर्मियों के मुताबिक किसी भी कारण की जांच के बाद उनकी रिपोर्ट को हेड ऑफिस में भेजा जाता है उसके बाद कार्डधारक अपात्र मिलने पर फूड एंड सप्लाई विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होने में 2 महीने का समय लग जाता है।जिन भी पात्र परिवारों के राशन कार्ड काटे गए है वह क्रीड ऑफिस में वजह बता कर फैमिली आईडी को ठीक करवा कर राशन कार्ड में फिर से नाम जोड़वा सकते है।
Ration Card List में नाम कैसे देखें
- सबसे पहले हरियाणा सरकार की राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर जाएं।
- होम पेज पर रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने जिले का चयन करें फिर ब्लॉक का फिर गांव का चयन करें।
- अब आपके सामने आपके पूरे गांव की राशन कार्ड लिस्ट आ जाएगी।
- इस राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।