Haryana RTE Admission Result: फ्री दाखिले हेतु स्कूल वाइज रिजल्ट लिस्ट जारी

हरियाणा आरटीई स्कीम के तहत बच्चों की निशुल्क दाखिले हेतु रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड का स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा एडमिशन प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। एडमिशन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है जिन भी बच्चों का नाम रिजल्ट लिस्ट में शामिल हुआ है वह स्कूल में दाखिले के लिए दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से स्कूल वाइज एडजस्ट लिस्ट जारी हुई है।
हरियाणा आरटीई स्कीम
हरियाणा राइट टू एजुकेशन स्कीम के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। ऐसे परिवार जिनकी सालाना इनकम 180000 रुपए से कम है वह सभी परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई थी अभी सरकार द्वारा रिजल्ट लिस्ट जारी गई की है। जिन बच्चों ने स्कीम के तहत आवेदन किया था वह रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
हरियाणा आरटीई स्कीम एडमिशन प्रक्रिया
हरियाणा स्कूल आफ एजुकेशन के द्वारा एडमिशन प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जो भी बच्चों के रिजल्ट लिस्ट में नाम हुए हैं उन सभी के एडमिशन 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक किए जाएंगे। ऐसे में उन परिवारों की पात्रता आरटीई स्कीम की गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए। बच्चे के घर से स्कूल की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। बच्चों का डुप्लीकेट एडमिशन नहीं होना चाहिए। बच्चों के पास सभी पर्याप्त दस्तावेज होनी चाहिए।
हरियाणा आरटीई स्कीम रिजल्ट लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार द्वारा जारी उज्जवल पोर्टल पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको रिजल्ट लिस्ट और एडमिशन गाइडलाइन और स्कूल वाइज रिजल्ट लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपके स्कूल वाइज रिजल्ट देखने के लिए स्कूल वाइज रिजल्ट पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें सभी बच्चों के नाम होंगे स्कूल के अनुसार।
- जिस स्कूल में बच्चे का फ्री दाखिला होगा उस स्कूल की लिस्ट में बच्चे का नाम होगा।
- अब आपको इस लिस्ट में अपना बच्चों का नाम चेक करना है और उसी स्कूल में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है।
आरटीई एडमिशन रिजल्ट लिस्ट स्कूल वाइज: यहां क्लिक करें