Haryana CET Update: हरियाणा सीईटी बड़ा अपडेट, इस दिन से खुलेगा करेक्शन पोर्टल

हरियाणा सीईटी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिन भी उम्मीदवारों ने सेट में पंजीकृत करवाया था लेकिन वह अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर पाए या फिर पुराने वाला जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया है तो उनके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सेट की तैयारी चल रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से कहा गया है कि जल्द से जल्द सीईटी की परीक्षा को आयोजित कराया जाए।
उन्होंने बताया कि सेट की परीक्षा के लिए पंजीकरण हेतु जो अभ्यर्थी विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर पाए हैं उन्हें भी परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के बाद ऐसे अभ्यर्थी करेक्शन कर अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे। कल हरियाणा मंत्रिमंडल बैठक में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भी दी की सरल पोर्टल से बीसीबी और बीसीए के करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाए हैं।
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों ने तीन लाख प्रमाण पत्र बनवाए हैं। इसी के साथ साइट पर ज्यादा दबाव होने के कारण सरकार के पास और कर्मचारी चयन आयोग के पास ऐसी शिकायत पहुंची कि काफी अभ्यर्थी प्रणाम प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए। जितने भी अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है उन्हें सभी को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सेट का रिजल्ट जारी होने से पहले प्रमाण पत्र अपलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Haryana CET Correction Portal
मुख्यमंत्री के नायब सिंह सैनी के बयानों से तो यह स्पष्ट हो रहा है अभी सेट करेक्शन के लिए पोर्टल ओपन नहीं होगा। परीक्षा के बाद करेक्शन कर प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे। जैसा कि उन्होंने बताया कि पहले परीक्षा होगी उसके बाद प्रमाण पत्र अपलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपना परीक्षा की तैयारी करें। रिजल्ट से पहले आपको प्रमाण पत्र अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।